बॉर्डर पार कर रहे व्यक्ति पर BSF ने की फायरिंग, मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 04:27 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): गुरदासपुर के तहत बी.ओ.पी. बसंतर में भारत-पाक बार्डर पर कांटेदार तार की बाड़ पार करते समय बी.एस.एफ. जवानों ने एक अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बी.एस.एफ. जवानों ने व्यक्ति के शव को पुलिस के हवाले कर दिया। डेरा बाबा नानक की पुलिस ने मामला दर्ज करके इस मामलो की जांच करनी शुरू कर दी। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई परन्तु वह भारतीय है जो बार्डर पार करने की कोशिश में था। 

इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के थाना इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को बी.ओ.पी. फारवर्ड पोस्ट पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने रात के समय पाकिस्तान ड्रोन की हलचल देखी थी। ड्रोन की आवाज सुनते सार उन्होंने गोलियां चला दीं, जिसके साथ ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश नाकाम हो गई। इसके बाद पुलिस पार्टी और बी.एस.एफ. की तरफ से सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। 

इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि आज प्रातःकाल करीब 6:45 बजे बी.ओ.पी. बसंतर पर तैनात बी.एस.एफ. सैनिकों ने भारत-पाक बार्डर के पास कांटेदार तार की बाड़ को भारतीय हिस्से की तरफ से पार करते हुए एक व्यक्ति को देखा था। उन्होंने पहले उसे अलर्ट किया, जब वह नहीं रुका तो उस पर फायरिंग कर उसे मार दिया गया। मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रहा है। उधर पुलिस अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और केस दर्ज कर इस मामलो की जांच की जा रही है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini