भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन पर BSF के जवानों ने चलाई गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:22 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गत रात लगभग 1 बजे जिला गुरदासपुर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ. जवानों द्वारा एक ड्रोन को देखते हुए उस पर गोलियां चला दी। इस घटना से एक बार फिर इलाके मे दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इस ड्रोन मामले की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के गुरदासपुर सेक्टर हेडक्वार्टर के डी.आई.जी. राजेश शर्मा ने भी की है।

डी.आई.जी. राजेश शर्मा के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन के जवानों ने आबाद बी.ओ.पी. के पास शनिवार-रविवार की रात को लगभग 1 बजे बुर्जी नंबर 44 के पास भारतीय सीमा मे एक ड्रोन को घूमते हुए देखा। जिस पर जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की तथा लगभग 7 फायर किए। उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुचे तथा इलाके मे सर्च अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सीमा पर किसी तरह की कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। वणर्नीय है कि बीते दिनों सीमावर्ती गांव जागोवाल टांडा मे भी दो बार ड्रोन देखा गया था तथा तब भी कुछ दिन दहशत का माहौल बना रहा था।

Mohit