BSF के हाथ लगी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 04:21 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीमावर्ती गांव हवेलिया में एक पिस्टल भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एक तस्कर को अटारी में गिरफ्तार किया गया है जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था दूसरे मामले में एक तस्कर को अटारी के ही इलाके में 563 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जो बाइक पर सवार था।

तीसरे मामले में सीमावर्ती गांव हरदोई रतन के इलाके में ड्रोन से फेंकी गई लगभग सवा किलो हेरोइन को जब्त किया गया है जबकि चौथे मामले में सीमावर्ती गांव हवेलिया में ड्रोन से देखा गया एक पिस्टल मैगजीन सहित जबत किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News