पंजाब विधानसभा में बी.एस.एफ. पर पास किए प्रस्ताव को लेकर कैप्टन ने किया ये ट्वीट

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में जहां बी.एस.एफ. के अधिकार क्षेत्र की नोटिफिकेशन के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है, वहीं इस प्रस्ताव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने इस मुद्दे को उठाया, वे कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच के अंतर को नहीं समझ पा रहे थे। 


कैप्टन ने कहा कि पंजाब पुलिस की तरह बी.एस.एफ. हमारी अपनी फोर्स है। उन्होंने कहा यह कोई बाहरी या विदेशी सेना नहीं है जो हमारी जमीन पर कब्जा करने आ रही है। कप्तान ने कहा कि बी.एस.एफ. के अधिकार बढ़ाना संघीय ढांचे का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राज्य पुलिस की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal