Breaking : BSF के जवान को Pakistan रेंजर्स ने किया गिरफ्तार, हिलाकर रख देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार BSF के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही BSF के सीनियर अधिकारी हरकत में आए और लगातार पाकिस्तानी रेंजर्स से सम्पर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं बन रही है।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला फिरोजपुर के ममदोट से सामने आया है। जहां बॉर्डर पर तैनात BSF का जवान गलती से बॉर्डर एरिया क्रास कर गया और पाकिस्तान पहुंच गया। इस दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे तुरन्त काबू कर लिया। आपको बता दें कि उक्त जवान व उसका साथी बटालियन श्रीनगर में तैनात थे और अभी-अभी फिरोजपुर के ममदोट में तैनात किए गए है। इसे यहां के जीरो लाइन के बारे में जानकारी नहीं थी, जिस कारण ये गलती से बॉर्डर पार कर गया और पाकिस्तान पहुंच गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि, बॉर्डर एरिया के पास कुछ जमीनें किसानों की होती जहां पर वह खेती करते हैं। यहां पर किसानों की सुरक्षा के लिए के लिए बीएसएफ के जवानों को तैनात किए जाते है। जब गत दिन खेत में किसान मशीन चला रहा थे तो ये उक्त जवान अपने साथी सहित वहां पर मौजूद था। लेकिन उक्त जवान गलती से आगे चला गया जिसे जीरो लाइन का पता नहीं था और वह आगे जाकर गर्मी से राहत पाने के लिए वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी बीच वहां पर पाकिस्तानी रेंजर्स आए गए जिन्होंने मौके पर जवान की राइफल छीन ली और उसे बंधी बनाकर अपने साथ ले गए। 

बता दें कि पाकिस्तान के इरादे पहले ही नेक नहीं है। कुछ दिन पहले पहलगाव में आतंकी हमला हुआ जिसमें कई टूरिस्ट मारे गए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तन से संबंध खत्म करने की बात कही। कुछ दिन पहले भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया। फिलहाल पाकिस्तान से लगातार सम्पर्क बनाया जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News