अटारी बॉर्डर पर BSF जवानों ने मनाई दिवाली, पाक रेंजर्स को बांटी मिठाइयां

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर में अटारी बार्डर पर दीपावली पर्व के अवसर पर बी.एस.एफ. जवानों द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई देकर अपनी खुशी में शामिल किया गया। दिवाली के मौके पर एक बार फिर बी.एस.एफ. ने पाकिस्तान से दोस्ती मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया है।

इस मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडेंट मुहम्मद हसन बी.एस.एफ. कमांडेंट जसबीर सिंह से मिठाइयां लीं और हाथ मिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. और पाकिस्तान के बीच यह एक लंबी परंपरा रही है कि पाकिस्तानी रेंजर्स 14 अगस्त को बीएसएफ को मिठाई देते हैं और बी.एस.एफ अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए 15 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई देता है लेकिन इस बार बीएसएफ ने दिवाली पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई खिलाकर दोस्ती की ओर एक और कदम बढ़ाया है। वहीं बी.एस.एफ. अधिकारी जसबीर सिंह ने भी सभी देशवासियों को दीपावली के पर्व की बधाई दी।

इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स भी बी.एस.एफ. ने अधिकारियों और जवानों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया है। बी.एस.एफ. अधिकारी जसबीर सिंह का कहना है कि बी.एस.एफ. में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां उनके द्वारा मिठाई के रूप में खुशियां पाक रेंजर्स को दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini