BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया नाकाम, फायरिंग कर गिराया Drone

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 03:31 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आ रहा है तथा लगातार ड्रोन के माध्यम से भारत में हैरोईन व छोटे हथियार भेजने की साजिश रचता है। सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।

बीती रात गुरदासपुर सैक्टर में चंदू वडाला पोस्ट पर पाकिस्तान की तरह से आए ड्रोन की हरकत सुनाई दी तो सीमा सुरक्षा बल की 29 बटालियन  के जवानों ने इंसास राईफल से चार राऊंड से फायर कर ड्रोन को मार गिराया। आज प्रात:सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पुलिस के साथ मिल कर सर्च अभियान चलाया तो मार गिराए ड्रोन का मलबा मिला। 

ड्रोन चीन निर्मित डी.जे.आई.माविक क्लासिक-3 है। यह ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगाई कंडियाली तार से 150 मीटर दूरी पर मिला। अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान अभी चल रहा है ताकि ड्रोन द्वारा गिराया आपत्तिजनक समान बरामद किया जा सके।

Content Writer

Vatika