Indo Pak  बॉर्डर पर BSF ने बरामद की 11 करोड़ 16 लाख की हेरोइन

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 04:13 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बी.एस.एफ. ने पाकिस्तान की ओर से भेजी गई  3 पैकेट हेरोइन बरामद की है।  जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. की  136 बटालीयन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की पी.ओ.पी शामेके के ऐरिया से हेरोइन भेजी गई है । 

इस गुप्त सूचना के आधार पर बी.एस.एफ. की 136 बटालियन द्वारा स्पैशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया और सर्च ऑपरेशन के दौरान बी.एस.एफ. को पिलर नंबर 183/ 16- 17 के पास हेरोइन के  3 पैकेट मिले, जिसमें से 2 किलो 232 ग्राम हेरोइन थी। बी.एस.एफ. द्वारा  पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 को करोड़ 16 लाख रुपए बताई जाती है ।बी.एस.एफ. द्वारा की गई इस रिकवरी को लेकर बी.एस.एफ. व थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हैरोइन किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी और आगे कहां डिलीवर की जानी थी।

Vatika