BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों की हैरोइन की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 03:12 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार):  फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने 4 पैकेट हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हैरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई थी जिसे बीएसएफ की 124 बटालियन ने पकड़ लिया।

पकड़ी गई हैरोइन का वजन करीब 2 किलो 800 ग्राम बताया जाता है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14 करोड़ बताई जाती है । बीएसएफ की 124 बटालियन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर की बी.ओ.पी. जललो के रास्ते पाकिस्तानी तस्करों द्वारा हेरोइन भेजी गई है जो भारतीय तस्करों द्वारा आगे पहुंचाई जानी है।

इस गुप्त सूचना के आधार पर बी.एस.एफ. की 124 बटालियन द्वारा स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया गया और बी.ओ.पी. जललो के, के पिलर नंबर 207 के पास बीएसएफ को यह हेरोइन के 4 पैकेट मिले हैं। बीएसएफ द्वारा यह हेरोइन के पैकेट अपने कब्जे में लेते हुए संबंधित थाने की पुलिस को साथ लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन पाकिस्तानी समग्र द्वारा भारत के किन तस्करों को यह हैरोइन भेजी गई थी।

Vatika