बी.ओ.पी. रीयर कक्कड़ में 5 करोड़ की हैरोइन जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 09:19 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): एन.सी.बी. व बी.एस.एफ. की तरफ से चलाए गए ज्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान बी.ओ.पी. रीयर कक्कड़ में एक किलो हैरोइन जब्त की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार इस एक किलो हैरोइन के साथ 20 ग्राम अफीफ व एक पाकिस्तानी सिम भी जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों ने इस खेप को खेत में स्थित एक पेड़ के नीचे दबा रखा था जिसकी जानकारी उनको मिली और तलाशी अभियान शुरू किया। 

पेड़ के नीचे खुदाई की गई तो हैरोइन को प्लास्टिक के लिफाफे में पैक करके रखा गया था। जिस खेत से यह खेप मिली है वह खेत एक सरपंच का है लेकिन उसने खेत को लीज पर दे रखा था। एन.सी.बी. ने इस मामले में लीज पर खेती करने वाले सुक्खा को तलब किया है और उसको पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। बताते चलें कि बी.ओ.पी. रीयर कक्कड़ बी.एस.एफ. की वही बदनाम बी.ओ.पी. है जहां एन.सी.बी. व बी.एस.एफ. ने कई बार ज्वाइंट ऑप्रेशन करके हैरोइन की खेप जब्त की है। बॉर्डर फैंसिंग के आसपास के इलाके में सुबह व रात के समय घनी धुंध होने के कारण तस्कर अपनी गतिविधियां लगातार तेज कर रहे हैं। 
 

swetha