BSF को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 02:45 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित, कुमार) भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गजनीवाला बीओपी पर पाकिस्तान की ओर भेजा गया हथियारों का जखीरा पीले रंग के बैग में बरामद किया है। उधर बीएसएफ की 124 बटालियन द्वारा सर्च अभियान अभी भी जारी है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार अबोहर सैक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 124 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाते हुए बीओपी 214/07 न्यू गजनीवाला में भारत-पाक सीमा के मध्य कंटीली तार के पार 3 एके 47 राइफल, 6 मैगजीन ,91 कारतूस 2 राइफल एम-16  ,4 मैगजीन ,57  कारतूस और 2 पिसतौल मैड इन चायना 4 मैगज़ीन तथा 20 कारतूस बरामद किए है ।

PunjabKesari

इस सबंधी बीएसएफ द्वारा प्रेस को जानकारी देकर सारा खुलासा किया किया। इस अवसर पर डीआईजी सैक्टर अबोहर यशवंत सिंह, कमांडैंट दरिंदर कुमार, कमांडैंट टी क्षेत्री, कमांडैंट नितिश कुमार 124 वाहिनी मौजूद थे। इस बरामदगी के बाद बीएसएफ द्वारा जानकारी ली जा रही है कि आखिरकार इतने बड़ी हथियारों की खेप भेजने के पीछे किसका हाथ है, लेकिन दूसरी ओर बीएसएफ ने पाक की तरफ से हथियारों को भेजने की कोशिश को अपनी मुश्तैदी के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News