बॉर्डर पर Pakistan की साजिश फिर नाकाम! BSF ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:43 AM (IST)

अमृतसर (नीरज, सागर): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल, पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।
मंगलवार रात अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। ड्रोन की आवाज से सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड में आ गए, उन्होंने तुरन्त ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद जब ड्रोन की आवाज बंद हो गई तो बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 2 बड़े पैकेट बरामद हुए, जिसमें करीब 15.5 किलोग्राम हैरोइन निकली है। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत करीब 108.5 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।