प्लास्टिकनुमा गाजरों में हो रही हैरोइन की तस्करी

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 08:20 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मल्होत्रा, मनदीप): पाकिस्तानी तस्करों ने पंजाब में हैरोइन तस्करी का नया तरीका ढूंढा है जिसके तहत प्लास्टिकनुमा गाजरों में हैरोइन भरकर खेतों में दबा दी। फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर बी.एस.एफ. की 136 बटालियन ने हैरोइन के 3 पैकेट बरामद किए हैं। 

136 बटालियन के कमांडैंट ओम शिव ने बताया कि बी.एस.एफ. की चौकी बारेके के एरिया से पकड़ी गई इस हैरोइन का वजन करीब 560 ग्राम है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख बताई जाती है। कमांडैंट ओम शिव ने बताया की घने कोहरे के चलते पाकिस्तान तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं और भारत में वे नशे की खेप भेजने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे बी.एस.एफ. के जवानों ने स्पैशल सर्च ऑप्रेशन कर पानी के खाले के नीचे प्लास्टिकनुमा गाजर में भरकर दबाई गई हैरोइन के 3 पैकेट बरामद किए। 

swetha