BSF का सर्च ऑपरेशन, सतलुज दरिया की गार में मिला चीनी ड्रोन

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 03:05 PM (IST)

 फिरोजपुर (मल्होत्रा): बी.एस.एफ. ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर टूटा हुआ चाईना मेड ड्रोन बरामद किया है। बल अधिकारियों ने बताया कि रविवार सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑप्रेशन के दौरान गांव हजारा सिंह वाला में पुल के नीचे सतलुज दरिया की गार में एक टूटा हुआ ड्रोन मिला। इस ड्रोन को बाहर निकाल कर देखा गया तो यह डी.जी.आई. मैटरिस तकनीक का चीनी मेड 300 आरकेटी ड्रोन था।

थाना सदर पुलिस ने इस संबंध में 116 बटालियन के कमांडर बजरंग भास्कर के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एयरक्रॉफट एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। ए.एस.आई. विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ड्रोन कई माह पहले सतलुज दरिया में गिरा लगता है जो पुल के नीचे फंस गया। अब दरिया में पानी का लेवल काफी नीचा होने के कारण यह दिखाई पड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila