बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को लेकर BSF का हैरानीजनक खुलासा, बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ...

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आई है। पाक अपनी नाकाप हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब पर हमले के बीच घुसपैठ की कोशिश करने वाले घुसपैठिए को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के तहत बीएसएप ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं उसका शव फिरोजपुर जिला अस्पताल में रखा दिया गया है। इस मारे गए घुसपैठिए को लेकर बीएसएफ ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि घुसपैठिए ने काले रंग का सवालर सूट पहना हुआ था, जिस पर उसने हाफ जैकेट पहनी थी जोकि बुलेट प्रूफ लग रही थी। फिलहाल जैकेट के बारे में सेना के जवान कुछ नहीं बता रहे हैं। चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया रूका नहीं फिर आखिर में उसे गोली मार दी। 

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। इससे साफ पता चल रहा है कि, पाकिस्तानी नागरिक किसी मंशा से बॉर्डर पर घुस रहा था। वहीं इस संबंधी सुरक्षा बलों का कहना है कि निहत्था था उसे रुकने के लिया कहा गया लेकिन वह रुका नहीं, जिसके चलते बीएसएफ ने फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई। बीएसएफ ने बॉर्डर पर स्कियोरिटी बढ़ा दी गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News