कोरोना वायरस का खौफ, एकांतवास में भेजी बी.एस.एफ. की एक कंपनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 10:27 AM (IST)

अमृतसर(नीरज) : बी.एस.एफ. का एक जवान कोरोना पॉजीटिव आने के बाद बी.एस.एफ. हैडक्वार्टर की तरफ से संबंधित जवान की पूरी की पूरी कंपनी को ही एकांतवास में भेज दिया गया है। 

बी.एस.एफ. अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के सभी अधिकारियों व जवानों के सैंपल ले लिए गए हैं और एहतियात रखते हुए सभी को एकांतवास किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा न हो। दूसरी तरफ अटारी बार्डर पर बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली झंडा उतारने की परेड के दौरान बी.एस.एफ. के जवान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हाथ भी नहीं मिला रहे हैं, जबकि इससे पहले झंडा उतारने से पहले दोनों ही तरफ से एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया जाता था। 

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद बी.एस.एफ. ने यह फैसला लिया है कि जवान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। वर्णनीय है कि जिस इलाके में बी.एस.एफ. का जवान कोरोना पॉजीटिव पाया गया है वह अमृतसर जिले के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है। यह इलाका भारत-पाकिस्तान बार्डर से सटे रावी दरिया के अजनाला क्षेत्र का है, जहां आए दिन हैरोइन व हथियारों की तस्करी की बड़ी-बड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

Vaneet