लुधियाना के बुड्ढे नाले के लिए सरकार ने लिया ये अहम फैसला

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 02:13 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब सरकार के कार्यकाल के आखिरी बजट दौरान आज महानगर में स्थित बुड्ढे नाले  की साफ-सफाई संबंधित अहम ऐलान किया गया। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बजट भाषण दौरान कहा कि बुड्ढे नाले की साफ़ -सफाई के लिए 650 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

बता दें कि बुड्ढे नाले के प्रदूषण कारण लुधियाना ही नहीं, बल्कि सतलुज के क्षेत्र में आने वाले मालवा और राजस्थान के कुछ जिले भी प्रभावित हैं। पिछले 10 सालों से दरिया साफ तो नहीं हुआ, उल्टा नगर निगम ने उसी पुली के दोनों तरफ़ कूड़ो के 2 सेकैंडरी डम्प ज़रूर बना दिए, जिस कारण लुधियाना वासियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 

Content Writer

Vatika