बजट 2021: आम बजट से क्या उम्मीद रखते हैं Teachers और Students

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 03:48 PM (IST)

जालंधर(खुशबू): निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने वाली है। यह उनके कार्यकाल का 3 तीसरा बजट है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद पेश होने वाला यह बजट काफी चुनौतियों से भरा होगा, क्योंकि पिछले एक साल में हमारी अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर हुआ है। वहीं लोगों की सरकार से इस बार काफी उम्मीदें हैं लेकिन सरकार के पास भी लोगों को देने के लिए काफी कम चीजें हैं। आम बजट में एजुकेशन सैक्टर को लेकर विद्यार्थियों और टीचर्स की क्या उम्मीदें हैं चलिए जानते हैं।

फीस में होनी चाहिए कटौती
एजुकेशन बजट को लेकर स्मृत और सार्थक ने कहा कि इस बार के आम बजट से उम्मीद है कि सरकार खर्चे को बढ़ावा देगी और टैक्स रेट कम करेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन एजुकेशन के चलते स्कूल वालों का खर्चा काफी हुआ है ऐसे में उन्हें फीस में कटौती करनी चाहिए। वहीं अगर भविष्य में भी ऑनलाइन क्लास चलती है तो फीस में कटौती की जा सकती हैं।

एजुकेशन सैक्टर के लिए जितना बजट रखा जाए उतना हो खर्च
प्रिंसिपल नीरजा ने बताया कि बजट में एजुकेशन के बारे में बहुत ही कम बात होती है इसलिए जरुरी है कि सरकार एजुकेशन सैक्टर के लिए जितना बजट तय करती है उतना जरुर खर्च हो। वहीं इस बार सरकार ने जी.डी.पी. का 6 फीसदी एजुकेशन पर खर्च करने को कहा है ऐसे में जरुरी है कि यह पूरी तरह से खर्च हो। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में हमारी नैशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हुई है। जिसमें स्किल एजुकेशन पर जोर दिया गया हैं, इसलिए सरकार के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज को उसके लिए तैयार रहना चाहिए। इस महामारी ने सब को समझा दिया है कि ऑनलाइन एजुकेशन कितनी जरुरी है इसलिए सरकार को उन जगहों पर पूरी सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए जिन जगहों पर इंटरनेट और मोबाइल जैसी सुविधा उपलब्ध न हो।

विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट सुविधा हो अच्छी
प्रोफेसर सिम्की का कहना है कि इस बार आम बजट में हेल्थ सैक्टर पर फोकस रखने की बहुत ही जरुरत है। पिछले साल 1.6 फीसदी ऑफ जी.डी.पी. ही हेल्थ सैक्टर पर स्पेंड किया गया था जो कि भारत जैसे आबादी वाले देश के लिए कम है। वहीं एजुकेशन सैक्टर की बात करें तो हमने पिछले साल में सीख लिया है कि ऑनलाइन एजुकेशन बहुत ही जरुरी है इसलिए सरकार को इंटरनैट की सुविधा अच्छी करनी चाहिए ताकि विद्यार्थी देश में बैठ कर देश ही नहीं विदेश की भी अच्छी यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल कर सकें।

टैक्स रेट में होना चाहिए बदलाव
प्रोफेसर मोनिका ने बताया कि बतौर नौकरीपेशी वाले होने के कारण सरकार ने कब से टैक्स रेट में बदलाव नहीं किया है। इस बार भी अगर सरकार टैक्स रेट में बदलाव नहीं कर सकती तो टैक्स स्लैब का पुनर्वितरण तो कर ही सकती है। इसके साथ ही हम जो हर साल सेविंग करते हैं उसकी लिमिट अधिक होनी चाहिए ताकि हम आसानी से सेविंग कर सकें। 

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Sunita sarangal