बजट ने सभी वर्गों की आशाओं पर पानी फेरा : मजीठिया

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 09:22 AM (IST)

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से गत दिवस विधानसभा में पेश किए गए वित्त बजट ने सभी वर्गों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। बजट में किसी भी वर्ग की भलाई के लिए कुछ नहीं है लेकिन और टैक्स लगाकर पहले से प्रभावित जनता पर और बोझ डाल दिया गया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री व अकाली दल के महासचिव बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव दौरान जनता से किए गए हर वायदे से भाग रही है। बजट में किसानों, दलितों, नौजवानों, कर्मचारियों, पैंशनधारियों, व्यापारियों, श्रमिकों तथा आम जनता के लिए कुछ भी नहीं है जबकि बजट जनता से पूरी तरह से धोखा है। बजट में किसानों के साथ 4200 करोड़ रुपए के कर्जा माफ करने की घोषणा कोरा मजाक है। 


पिछले बजट में 1500 करोड़ रुपए के किसानी कर्ज माफ करने का लक्ष्य रखा गया था परंतु कर्जे सिर्फ 350 करोड़ के माफ किए गए। कर्जे माफी संबंधी लोगों को अभी मात्र चैक ही दिए गए हैं, जो पता नहीं कब पास होंगे। जिस सरकार के मंत्री बातों का हलवा बनाते हों, उस सरकार से क्या आशा की जा सकती है। 


मजीठिया ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि जब किसी राज्य का बजट लीक हुआ हो और इसे लीक भी वित्त मंत्री ने ही किया हो। उन्होंने मांग की कि बजट लीक करने वालों पर फौजदारी मुकद्दमा दर्ज किया जाए। वहीं, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। 


श्री मजीठिया ने कहा कि कैप्टन सरकार व उसके वित्त मंत्री ने पूर्व बादल सरकार की तरफ से लागू की गई योजनाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। अगर सरकार लोगों को सुविधा नहीं दे सकती तो उसे जनता को मिली हुई सुविधाएं छीनने का भी कोई हक नहीं है। आगामी लोकसभा चुनावों में जनता कैप्टन सरकार को ऐसा सबक सिखाएगी कि उसे अपने ‘फरौड़ी’ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा। 

Punjab Kesari