एन.जी.टी. का 4 पेपर मिलों पर छापा, बुड्ढे दरिया से भरे पानी के सैम्पल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 12:24 PM (IST)

लुधियाना(स.ह.): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की टीम ने आज लुधियाना में 4 पेपर मिलों पर छापा मारा, जिसमें 2 पेपर मिल के ई.टी.पी. प्लांट बंद पाए गए और 2 मुकम्मल तौर पर बंद थीं। टीम ने पानी के 3 मिल के सैंपल भर लिए और उन्हें जांच के लिए प्रदूषण बोर्ड की लैब को भेज दिया। इसके अलावा बुड्ढे दरिया के पानी के सैंपल भी भरे गए। टीम का नेतृत्व कर रहे एन.जी.टी. के चेेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस प्रीतमपाल, सदस्य एस.के. अग्रवाल, बाबू राम के अलावा पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने गोसपुर गांव में पेपर मिलों पर छापा मारा।जांच में तो हेमकुंट पेपर मिल और सत करतार पेपर मिल बंद पाई गईं। इसके अलावा बाकी मिल के ई.टी.पी. नाममात्र ही काम कर रहे थे। टीम ने मौके पर इनके सैंपल भरे। हंबड़ा रोड स्थित गोसपुर गांव के नजदीक बुड्ढे दरिया से भी सैंपल लिए। 

अफसरों की मिलीभगत से फैल रहा है प्रदूषण

एन.जी.टी. टीम के चेयरमैन प्रीतमपाल ने जब पानी की हालत देखी तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि अफसरों की मिलीभगत के साथ ही प्रदूषण फैल रहा है और वह बिना ट्रीट किए पानी को बुड्ढे दरिया में फैंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट एन.जी.टी. को भेज दी जाएगी और संबंधित अफसरों पर कार्रवाई होगी। 

swetha