ऑनलाइन नक्शे पास करने के लिए बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 01:29 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब सरकार द्वारा नक्शे पास करने के लिए जो ऑनलाइन सिस्टम  लागू किया जा रहा है, उस बारे में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए आयोजित वर्कशाप में सुझाव देने के लिए भी कहा गया, क्योंकि नगर निगम के अलावा लुधियाना रीजन की कई म्युनिसिपल कमेटियों के अफसरों ने स्कीम एरिया व फीसों में अंतर का पहलू साफ न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर सरकार की टीम ने अफसरों को अपनी सिफारिश भेजने के लिए कहा, जिसे ऑनलाइन सिस्टम में शामिल किया जाएगा। जिस सिस्टम के 15 अगस्त को चालू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

साफ्टवेयर के जरिए होगी बायलॉज संबंधी स्क्रूटनी
सरकार की टीम ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन जमा होने वाले नक्शों पर बिल्डिंगों ब्रांच के अफसरों द्वारा एतराज लगाने की कोई गुंजाइश नहीं होगी, क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम में बायलॉज को अपलोड कर दिया गया है और उस साफ्टवेयर के जरिए ही नक्शा बायलॉज के मुताबिक बना होने संबंधी स्क्रूटनी होगी। अगर नक्शे में कोई खामियां होंगी तो जमा होने से पहले ही उसमें सुधार करना होगा।    

Des raj