Punjab में बड़ा हादसा: गिरी बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:43 PM (IST)
मोहाली : मोहाली के सोहाना गांव की फिरनी के बाहर सैनी फार्म से कुछ दूरी पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत आज अचानक ढह गई। सूत्रों से पता चला है कि यहां एक जिम चलाया जा रहा था। बहुमंजिला होने के कारण यह इमारत ढह गई और इस इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त जिम में 20 से 25 युवक मौजूद थे, जिसके बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी परमिंदर सिंह सोहाना अपने साथियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here