बटाला में चुनाव प्रचार दौरान चली गोली, कांग्रेसी उम्मीदवार पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 07:51 PM (IST)

बटाला (बेरी): आज बटाला की वार्ड नं.10 में उस समय पर दहशत का माहौल बन गया, जब कांग्रेसी उम्मीदवार की तरफ से हवाई फायर किए जाने का मामला सामने आया।

इस सबंधी ओर जानकारी देते हुए डी.एस.पी सिटी मैडम परविन्द्र कौर ने बताया कि आज शिरोमणी अकाली दल बादल की तरफ से नगर निगम चुनाव में उतारे गए उम्मीदवार पूर्ण सिंह अपनी वार्ड नं.10 में डोर टू डोर अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे कि इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार डिप्टी वोहरा ने अपने घर के बाहर खड़े होकर कथित तौर पर हवाई फायर कर दिए।

डी.एस.पी सिटी ने आगे बताया कि पुलिस ने फिलहाल पूर्ण सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी चंद्र नगर बटाला के बयानों के आधार पर डिप्टी वोहरा के विरुद्ध मुकद्दमा नं.26 धारा 336 आई.पी.सी और आर्म एक्ट के अंतर्गत थाना सिवल लाइन में केस दर्ज कर दिया है। डी.एस.पी सिटी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आऐंगे, उसके आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
 

Content Writer

Mohit