पंजाब में Marriage दौरान भांगड़ा डालते युवक की Video Viral, पुलिस ने लिया ये सख्त Action

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आए दिन फायरिंग की हो रही वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बीच एक बार फिर एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसके बाद युवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, बरनाला में एक शादी समारोह में एक युवक ने हवाई फायरिंग की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने के बाद पुलिस हरकत मे आ गई। 

वायरल हो रही वीडियो में युवक एक गाने पर भांगड़ा डालते हुए अपने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग कर रहा था, जिसकी पहचान दीपवरिंदर सिंह निवासी आरोपी कोठे ख्योन के रूप में हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना भदौड़ के प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल की उन्हें सूचना मिली जिसके बाद युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी वे बताया कि बेशक आरोपी के पास हथियार का लाइसेंस था लेकिन इस तरह सरेआम फायरिंग करना और लोगों की जान को खतरे में डालना अपराध है, जिसके चलते आरोपी के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है।  

वहीं वायरल हो रही वीडियो में शुरूआत में भी कई लोग इकट्ठे दिखाई दे रहें हैं, जिनके हाथों हथियार पकड़े हुए हैं। युवक गाने पर डांस करते हुए हवाई फायरिंग कर रहा है। बता दें पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां शादी समारोह या अन्य प्रोग्राम में हवाई फायरिंग की जा रही है। ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले जालंधर से सामने आया था, जहां जागो में हवाई फायरिंग के दौरान सरपंच के पति की दर्दनाक मौत हो गई थी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News