फिर बड़ी वारदात से दहला पंजाब! भीड़ भरे बाजार में चली गोलियां
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में फायरिंग की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर बड़ी वारदात से पंजाब दहल उठा। गत रविवार रात जीरकपुर के बिग बाजार चौक के सामने स्थित लॉटरी मार्केट में किसी बात को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि मामला पैसों के लेन-देन का था, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच, जीरकपुर पुलिस के एसपी-कम-डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here