2 पक्षों में जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, चली गोलियां

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:38 AM (IST)

मोगा : पिछले काफी समय से थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव रौली-बुघीपुरा लिंक रोड के नजदीक प्रवासी भारतीय की जमीन को लेकर कथित तौर पर चलते आ रहे विवाद ने  तब हिंसक रूप धारण कर लिया, जब इस जमीन पर अपना-अपना अधिकार जता रही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पता लगा है कि इस समय जमीन में गए अमित सहगल तथा उनके पिता सुभाष सहगल पर कथित तौर पर गोलियां भी चलाए जाने की जानकारी मिली है, परन्तु पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

थाना मैहना के प्रभारी गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि बुघीपुरा निवासी अवतार सिंह आदि ने जमीनी विवाद के चलते उन्हें शिकायत पत्र दिया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था, परन्तु इससे पहले ही दोनों पक्ष लड़ पड़े। उन्होंने कहा कि अमित सहगल ने पुलिस को बताया कि विरोधी पक्ष द्वारा उन पर हमला किया गया, उन पर गोलियां चलाई गई। उन्होंने मौके पर भाग कर जान बाई जबकि दूसरे विरोधी पक्ष के निर्मल सिंह तथा अवतार सिंह जो सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के समूचे कागजात उनके पास हैं तथा पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को जमीन में दाखिल होने से रोका गया था, परन्तु सहगल व अन्य ने उक्त विवादित जमीन में पानी छोड़ दिया।

जब उन्हें पता चला, तो वह वहां जा रहे थे और थाने में भी उन्होंने जाना था, लेकिन रास्ते में ही उन्हें घेर लिया गया। इस दौरान उन पर हमला हुआ उनकी गाड़ी भी तोड़ी गई। जब इस संबंध में थाना प्रभारी गुरविन्द्र सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अमित सहगल के बयान दर्ज किए गए हैं तथा बनती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पता लगा है कि दूसरे पार्टी भी सिविल अस्पताल में दाखिल है तथा उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करके असलियत जानने का प्रयत्न कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News