ठेकेदार के कारिंदों की दादागिरी, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों की नाजायज वसूली जारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 06:46 PM (IST)

भामियां कलां, (जगमीत) : एक तरफ पंजबा सरकार द्वारा आम लोगों को सस्ता रेत मुहैया करवाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ प्राईवेट ठेकेदार के कारिंदों द्वारा कथित रूप से रेत भरने के लिए ट्रैकटर-ट्राली चालकों से खुली लूट की जा रही है। जिसे लेकर गांव बलीएवाल में प्राईवेट खड्ड के शुरू होने के दूसरे दिन ही ट्रैकटर-ट्राली चालकों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब खड्ड में मौजूद कारिंदों द्वारा ज़मीन मालिक, जी.एस.टी. और मशीन के नाम पर खुली लू की जा रही थी। जानकारी अनुसार ट्राली यूनियन के प्रधान गुरजिन्दरपाल सिंह, सिपाही, कश्मीर सिंह, मनप्रीत सिंह, बलविन्दर सिंह, रजिन्दर सिंह, प्रितपाल सिंह, रेशम सिंह, व अन्य ट्राली चालकों ने खड्ड चला रहे कारिंदों पर आरोप लगाया कि सस्ती रेत के नाम पर उनसे लूट की जा रही है। खड्ड में 200 फुट्ट की ट्राली की भलाई के लिए जमीन मालिक के नाम पर 1100, मशीन की भराई 2000, जी.एस.टी. के नाम पर 1500, मशीन वाला डाले दे नाम के 100 रुपए और ट्राली का 200 रुपए अतिरिक्त वसूला जा रहा है। सरकारी पर्ची 1100 रुपए की काटी जा रही है। यह सारी रकम 6000 के करीब बनती है। जिसके साथ 200 फुट की ट्राली 30 रुपए प्रति फुट के हिसाब से भरी जा रही है। फिर आम लोगों को सस्ती रेत कहां से मिलेगी। जिसके बाद इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों के समक्ष उक्त कारिंदें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
नाजायज वसूली मंजूर नहीं : एक्सियन अग्रवाल
नाजायज वसूली की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे माइनिंग विभाग के एक्सियन आकाश अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए रेटों के बिना किसी भी तरह की नाजायज वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का उद्देश्य लोगों तक सस्ता रेत पहुंचाना है। अगर कोई नाजायज वूसली करता पाया गया तो उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज देंगे।