बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में निकली बंपर भर्तियां
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:53 PM (IST)

पंजाब डैस्क : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल की पदों की भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है, जिस संबंधी विभाग की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है और बहुत जल्द करीब 150 जवानों की नई भर्ती चंडीगढ़ पुलिस में की जाएगी। इस भर्ती से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं चंडीगढ़ पुलिस को भी बल मिलेगा। हालांकि, यह जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इनमें एएसआई और सब इंस्पेक्टर की संख्या कितनी होगी। युवाओं ने उक्त भर्ती के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवा इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवा भाग ले सकते हैं। यह भर्ती निकलने पर हजारों युवा इसके लिए आवेदन करेंगे। वहीं, अधिकारी पूरी रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए हैं। शारीरिक मापदंड परीक्षण से लेकर लिखित परीक्षा की तैयारियां पुलिस विभाग की ओर से की जा रही हैं।