जालंधर में सड़क से मिली गठरी ने मचाया हड़कंप, जब की चैक तो उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:28 PM (IST)

जालंधर (सुमित): रामा मंडी के साथ लगते इलाके नेशनल एवेन्यू की 8 नंबर गली में बीती रात 10 बजे के करीब कोई एक गठरी सड़क के बीचों बीच फैंकी गई जिससे लोगों में दशहत फैल गई। सुबह होते ही जब लोगों द्वारा देखी गई तो चर्चा होने लगी कि इस गठरी में क्या है और कौन फैक गया है। इसी बीच आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद गठरी को चैक किया गया तो उसमें पुराने कपड़े इत्यादि मिले। पुलिस ने वह गठरी उठाकर फैंकवा दी। इसके साथ ही इलाका निवासियों के कहने पर आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज भी देखे।
चौकी नांगल शर्मा के पुलिस मुलाजिम सुनील कुमार जो अपनी टीम के साथ आए थे, ने कहा कि इसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री या कुछ ऐसा नहीं मिला है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि अगर फिर ऐसी कोई शरारत होगी तो पुलिस को सूचित किया जाए। वह सीसीटीवी की फुटेज निकलवा कर शरारत करने वाले को पकड़ेंगे और कार्रवाई भी करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here