ठंड से बचाव के लिए जलाई कोयले की भट्टी नौजवान बेटी के लिए बनी काल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 02:37 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): गांव बद्दोवाल में ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले वाली भट्टी की गैस चढ़ने से एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोश हो गए जिनमें से एक नौजवान लड़की सिमरन कौर (18)  जो जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रही थी, उसकी मौत हो गई जबकि तीन अन्य सदस्यों को लुधियाना के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।

रिश्तेदार केसर सिंह ने बताया कि उसका भांजा सतनाम सिंह उनते धकर अयाली आया हुआ था और रात करीब 12 बजे वह पतंग उड़ाने के लिए डोर लेने अपने घर गया तो उसके पिता कुलवंत सिंह, मां गुरदीप कौर, बहन सिमरन कौर व रिश्तेदार संदीप सिंह घर के सामने गेट के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे उठाकर लुधियाना के निजी अस्पताल ग्लोबल में भर्ती कराया गया जहां उसके माता-पिता व रिश्तेदार खतरे से बाहर हैं, जबकि बहन की हालत गंभीर बनी हुई थी, उसकी मौत हो गई।  

केसर सिंह ने बताया कि उसका जीजा हलवाई का काम करता है और रिश्तेदार संदीप सिंह उसका हैल्पर है। सुबह 8 बजे काम से फुर्सत पाकर दोनों अपने घर चले गए और वहीं सो गए जहां उसकी बहन और भांजी कमरे में बेसुध से रही थे। उन दोनों सोते देखकर जगाया नहीं बल्कि खुद भी कमरे अंदर जाकर सो गए उन्हें भी चढ़ गई। खुद को बचाने के लिए निकले तो बाहरर गिर गए। दरवाज़ा। अचानक उसका भांजा सतनाम सिंह घर गया और इन चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना दाखा के प्रमुख इंस्पेक्टर दलजीत सिंह गिल ने बताया कि ए.एस.आई. रूपिंदर सिंह ग्रेवाल विभागीय कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila