कोरोना महामारी में पराली जलाने से बढ़ सकता है खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 03:14 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): किसानों को गेहूं की पराली जलाने पर 'तंदरुस्त पंजाब' मिशन के डायरेक्टर काहन सिंह पन्नूं ने हिदायत देते हुए कहा कि विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग, पंजाब की तरफ से सूबो में पराली जलाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है और इस संबंधित सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत रोका भी गया है परन्तु फिर भी कई किसान पराली जला कर इस नियम की उल्लंघना कर रहे है। इस बारे में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस फैलने साथ मानवीय श्वास प्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, ऐसे हालात में लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए पंजाब के लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि हवा प्रदूषण को पूरी तरह कंट्रोल किया जाए, जिससे इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होने किसानों से अपील की है कि सूबो में कोरोना वायरस विरुद्ध मुहिम दौरान गेहूं की पराली को जलाने से परहेज करें। 

Edited By

Tania pathak