सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस हादसे का शिकार, मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में एक और बड़ा बस हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल,  यहां  सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस  खेतों  में जा पलटी।  इस  हादसे में  कई लोग घायल हो गए,  जिससे हर तरफ मातम  छा  गया।  

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस श्री मुक्तसर साहिब से मलोट जा रही थी। इस दौरान ट्रक की साइड लगने से बस  खेतों में पलट  गई। वहीं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में लाया गया। बता दें कि  इससे पहले  आज  सुबह एक भयानक हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक एक तरफ पलट गया और बस सीधे नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News