काम पर जा रहे युवक के साथ घटी अनहोनी, मौके पर हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:43 AM (IST)
मोगा : मोगा के बाघा पुराना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की दुखद खबर मिली है, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मोगा आ रही बस और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस कारण मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
गौरतलब है कि बाघापुराना में रोजाना इसी तरह जाम लगता है। इसे देखते हुए लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और जाम भी लगाया गया। यह सारी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने भी माना कि शहर में ट्रैफिक की समस्या काफी गंभीर है। दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस अधिकारियों द्वारा धक्का लगा कर किनारे किया गया।
जानकारी के अनुसार एक युवक अपने गांव से लाल महल फैक्ट्री, बाघापुराना में काम करने के लिए जा रहा था तभी एच.डी.एफ.सी. बैंक मोगा रोड बाघापुराना के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही जुझार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here