बाइक सवार युवकों की गुंडागर्दी, बस चालक व कंडक्टर से की मारपीट, हंगामा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:00 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा मामूली विवाद को लेकर बस के चालक तथा कंडक्टर को घेरकर मारपीट किए जाने का पता चला है, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया है।
जानकारी के अनुसार मोगा से जालंधर जा रही बस चालक द्वारा जब रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को हार्न देकर रास्ते देने के लिए कहा, तो वह उन्हें गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान जब बस लौहारा चौंक के नजदीक पहुंची, तो बस की सवारियां बैठने लगी, तो इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बस चालक के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जब कस कंडक्टर उन्हें छुड़ाने के लिए आगे आया, तो उस पर भी उन्होंने हमला कर घायल कर दिया। बस चालक खुशहाल सिंह तथा कंडक्टर राम कुमार ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल सवार युवकों को हार्न बजाकर एक तरफ हटने के लिए कहा था, लेकिन इसी बात को लेकर उन्होंने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।