पंजाब सरकार का फैसला, अब खास रूटों पर चलेंगी बसें

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़- पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकारी बसें खास रूटों पर चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने सार्वजनिक सुविधाओं के लिए पीआरटीसी/पनबस/पंजाब रोडवेज की बसों को खास रूटों पर चलाने का फैसला किया है और टैक्सियों, जिनमें 12 से कम यात्रियों के बैठने की क्षमता हो, मैक्सी कैब और मोटर कैब को भी छूट दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह पाबंदी आज आधी रात से लागू होगी और 31 मार्च तक लागू रहेगी। इस पाबंदी में स्टेज कैरेज के साथ-साथ ठेके पर चलने वाली बसें भी शामिल हैं जो पंजाब के बाहर से आती हैं। आपात स्थिति में संबंधित उपायुक्तों और राज्य परिवहन कमिश्नर को किसी भी सार्वजनिक वाहन को इस आदेश को लागू करने से छूट देने का अधिकार है। यह पाबंदी माल कैरियरों और प्राईवेट सर्विस वाहन जैसे फैक्ट्री, स्टाफ बसें इसमें शामिल नहीं। सुल्ताना ने बताया कि समूह मंत्रियों ने सरकारी कार्यालयों में लोगों के प्रवेश को कम करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर, ड्राइविंग लाइसेंस जारी को करने और ड्राइविंग टैस्ट को 23 से 31 मार्च तक अस्थाई तौर पर निरस्त करने का फैसला भी लिया गया। 
 

Vaneet