अमृतसर में बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम परियोजना सितंबर से शुरू: सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 07:16 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि अमृतसर में बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (बीआरटीएस) परियोजना 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। यहां परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद  सिद्धू ने जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी।

बैठक में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सिद्धू से स्थानीय विधायकों और अमृतसर के सांसद के साथ परियोजना निरीक्षण करने का अनुरोध किया। सिद्धू ने कहा कि आज की बैठक में परियोजना की समीक्षा के साथ चर्चा हुई कि परियोजना की बाधाओं को कैसे हटाया जाए ताकि एक सितंबर से बीआरटीएस शुरू की जा सके। सिद्धू ने कहा कि एक पूर्व परीक्षण कर देखा जाएगा कि परियोजना का कितना कार्य बाकी है इसके तहत भंडारी पुल पर कार्य, बस स्थानकों, बसों के बीच अंतराल (जो पांच मिनट से अधिक नहीं होगा) आदि की जांच होगी। 

Vaneet