लुधियाना बस स्टेंड पर शुरू हुई बस सेवा, जानें पहले दिन के हालात

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:18 AM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): कोविड-19 के चलते जहां ट्रांसपोर्ट प्रणाली बंद पड़ी हुई थी वही आज राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू के हटने के बाद पुनः बस सर्विस शुरू कर दी है जिसके चलते लुधियाना बस स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाई गई और मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से टेंपरेचर चेक किया गया।

बस स्टैंड से रोडवेज की 3 बसें चलाई गई जिनमें एक जालंधर, अमृतसर और फिरोजपुर वही पी.आर.टी.सी. की 2 बसें बरनाला और मलेरकोटला भेजी गई। सभी बसों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 30- 30 यात्रियों को प्रत्येक बस में बिठाया गया है

और सभी यात्रियों को बस में चढ़ने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया और मास्क भी दिए गए। यह बस सर्विस सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक चलेगी लेकिन 11:00 बजे तक बस स्टैंड से सिर्फ 5 बसें ही विभिन्न रूटों पर गई हैं।

Vatika