पंजाब में बसों के चलने को लेकर आई नई Update, जरा ध्यान दें...

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:23 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाब में बसों के बंद व प्रदर्शन को लेकर नई अपडेट सामने आई है। दरअसल,  वर्कशाप स्टॉफ का वेतन न मिलने के चलते पनबस-पी.आर.टी.सी. यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विरोध जताया जा रहा है और इसी क्रम में बस अड्डे में प्रदर्शन करने के फैसला लिया गया था, लेकिन ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा तनख्वाह जल्द जारी होने के आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।

डिपो पदाधिकारियों ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट मंत्री व सीनियर अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया है। चेतावनी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं हुआ तो वह प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। बसों के संचालन संबंधी अधिकारियों ने बताया कि रूटीन की तरह बसों का संचालन हुआ है। वहीं, 21 मई को भी बसों के बंद व प्रदर्शन को लेकर कोई योजना नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News