पंजाब में बस का सफर हुआ सस्ता, बस किरायों में 8 से 16 पैसे की कटौती

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब में सरकार ने बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार ने बस किरायों में 8 से 16 पैसे प्रति किमी कटौती का ऐलान किया है। इस बाबत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। घोषित दरें तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार आजकल आम जनता और कर्मचारियों को राहत प्रदान करने में जुटी हुई है। इसलिए बसों के किराए में की गई कटौती को भी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पूर्व बीते शुक्रवार को सरकार की कैबिनेट बैठक में जहां कर्मचारियों की डीए की किश्त जारी की गई वहीं सूबे के पुलिस विभाग में नई भर्तियों के फैसले पर भी मुहर लगाई गई है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने आम जनता की जेबों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालते हुए जून 2018 में से बस किराया प्रति किलोमीटर छह पैसे बढ़ा दिया था। यह वृद्धि सरकार ने सत्ता में आने के बाद दूसरी बार की थी। जबकि अब चुनाव को देखते हुए सरकार को किराया कम करना पड़ा। 

Suraj Thakur