आढ़तियों ने किया अनिश्चित समय के लिए मंडियां बंद करने का फैसला : चीमा

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:40 PM (IST)

संगरूर (बेदी, हरजिंद्र): मंत्रिमंडल द्वारा आढ़तियों पर मनी लाड्रिंग एक्ट और फार्मर वैल्फेयर सैस लगाने के फैसले उपरांत आढ़तियों में फैले रोष को मुख्य रखते हुए आढ़ती एसोसिएशन की कोर कमेटी की मीटिंग प्रांतीय प्रधान रविन्द्र चीमा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए पंजाब की सभी अनाज मंडियां अनिश्चित समय के लिए बंद करने का फैसला लिया गया और सरकार के इस फैसले के विरुद्ध आगामी रणनीति बनाने के लिए 26 अगस्त को लिली रिजोर्ट जालंधर में राज्य कार्यकारिणी की अहम मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें सभी जिला प्रधान और प्रांतीय कार्यकारिणी मैंबर बुलाए गए हैं। 

मीटिंग उपरांत चीमा ने कहा कि पंजाब के आढ़तियों के विरुद्ध एक बड़ी साजिश रची गई है और आढ़ती इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार समय किसी भी संस्था बारे कोई नया कानून लाने से पहले सभी पक्षों को सुना जाता था और सर्वसम्मति से फैसला लिया जाता था परंतु मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस मुद्दे के साथ जुड़े पक्ष को भरोसे में नहीं लिया।

Des raj