पंजाब का व्यापारी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने की ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 05:45 PM (IST)

बरनाला : बरनाला शहर का व्यापारी जो पंचकूला में मिठाई का कारोबार कर रहा था, उसके रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का समाचार है। नौजवान के पारिवारिक मैंबरों ने उसके लापता होने को लेकर बरनाला में उसके रिश्तेदार की गैस एजैंसी के बाहर धरना भी दिया। जानकारी अनुसार शहर का रहने वाला विकास कुमार जो कि अपने एक रिश्तेदार से पंचकूला में मिठाई की दुकान चला रहा था, वह सोमवार को अचानक लापता हो गया।

जानकारी देते हुए वरिन्द्र कुमार ने बताया कि विकास कुमार जो कि पिछले कुछ समय से अपने रिश्तेदार जो बरनाला में रहते हैं पार्टनरशिप करके पंचकूला में स्वीट शॉप चला रहा था। कुछ दिन पहले उसको विकास कुमार ने बताया कि वह उसे हिसाब-किताब को लेकर तंग परेशान कर रहा है तथा सोमवार को पता लगा कि विकास कुमार अपना मोबाइल फोन दुकान पर ही छोड़कर कहीं चला गया है। विकास कुमार को उन्होंने बहुत ढूंढा, लेकिन वह हमें कहीं नहीं मिला। आज उन्होंने उसकी एजैंसी के आगे धरना लगा दिया है। वह प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि विकास कुमार को जल्द से जल्द ढूंढा जाए, नहीं तो वह आने वाले दिनों में इससे भी विशाल धरना लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आज के इस धरने में मनजीत सिंह सोनी, शैली अरोड़ा, वरिन्द्र कुमार, विकास कुमार व पवनदीप आदि हाजिर हुए।

मेरा कोई कसूर नहीं

बातचीत करते हुए विकास कुमार के रिश्तेदार ने बताया कि विकास कुमार जो कि उसका साढू लगता है। उन्होंने कुछ टाइम पहले पार्टनरशिप पर पंचकूला में एक स्वीट शाप का काम किया था। सोमवार को उसे उसकी पत्नी का फोन आया कि वह कहीं चले गए हैं तथा अपना फोन भी दुकान पर ही छोड़ गए हैं। उन्होंने पंचकूला तथा बरनाला में उसको ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। आखिर थक हारकर उन्होंने पंचकूला के सैक्टर 15 में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है तथा पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि विकास कुमार के ढूंढकर घर सही सलामत लाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News