शराब की नकली पैकिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 10:52 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन अमृतसर सर्कल टू ने एक बड़ी कार्रवाई में शराब की नकली पैकिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक  मशीन को बरामद किया है जिससे महंगी शराब पैक की जाती थी इसके साथ ही 25 पेटियां शराब भी बरामद की है   नकली शराब के पैकिंग के धंधे में आरोपी शराब की ऐसी विदेशी बोतलें भी पैक कर देते थे जो देश में मिलती ही नहीं थी और मुंह मांगी कीमत वसूल की जाती थी l एक्साइज विभाग की इस कार्रवाई ने नकली शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अमृतसर सर्कल टू के डीईटीसी राजपाल सिंह खैरा को सूचना मिली थी कि कालू और रवि नामक के दो आदमी रामदास क्षेत्र में शराब  की बोतलें नकली पैक करके  असली की कीमत में बेचने का धंधा करते हैं l लंबे समय से इनकी तलाश जारी थी और इसके लिए ईटीओ हेमंत शर्मा और इंस्पेक्टर राजविंदर कौर को नियुक्त किया था कई बार छापामारी करने के बावजूद भी विभाग को सफलता नहीं मिल रही थीl

25 पेटियां शराब अरुणाचल प्रदेश की बरामद की
रविवार को मैडम राजविंदर कौर को सूचना मिली कि रामदास क्षेत्र के नंबरदार जगदीश सिंह के मकान में दो भाई जिनका नाम कालू और रवि है और इलाके में यह लोग आलू-गंडा के नाम से मशहूर हैं l इनके पास से नकली पैकिंग करने वाली मशीन बरामद हो सकती है छापामारी के दौरान राजविंदर कौर ने टीम सहित छापा मारा जिसमें उक्त मशीन के साथ साथ बड़ी मात्रा में होलोग्राम भी बरामद किए जो शराब को असली साबित करते थेl

पैकिंग करने वाली मशीन और होलोग्राम बरामद 
हैरत की बात यह है कि शराब के ऊपर होलोग्राम सरकार की देखरेख में होते हैं और डिस्टलरी अथवा एल्-वन को ही जारी होते हैंl एक्साइज टीम ने छापेमारी में 25 पेटी शराब अरुणाचल प्रदेश की बरामद की हैl इस संबंध में ईटीओ हेमंत शर्मा ने बताया कि जिस समय छापामारी की गई थी उक्त आरोपी अपने कमरे में नहीं थेl मकान के मालिक जगदीश सिंह ने बताया कि यह लोग उनके पास किराए पर रहते थे और दो हजार  महीना देते थे थाना रामदास की पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज किया है l आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही हैl

एक्साइज अधिकारी मैडम राजविंदर कौर ने बताया कि इस गिरोह के लोग बाजार से खाली बोतलें शराब की महंगे दाम में खरीद लेते थे और मशीन के माध्यम से इनकी पुराने नोट उखाड़ लेते थे और नए लगा देते थे और खाली बोतल में घटिया किस्म की शराब डाल कर उसमें परफ्यूम डालकर मेहंदी कीमतों में बेचते थे यहां तक कि यह लोग विदेशी शराब की खाली बोतलों में भी शराब पैक करके भेजते थे इस संबंध में बॉर्डर इन पुलिस के आईजी एसपीएस परमार ने कहा कि ऐसे ही खतरनाक लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Yaspal