Activa और Splendor खरीदना होगा आसान, सरकार ने दिया तोहफा, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां अब पहले से किफायती हो जाएंगी। क्योंकि 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 350 CC से कम इंजन वाली बाइकों पर GST को 28% से कम करके 18% कर दिया गया है, जिससे  मिडिल क्लास परिवारों को राहत के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की भी बड़ा फायदा होगा। बताया जा रहा है कि नए GST रेट 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगे।

छोटे इंजनों वाली बाइकों पर राहत
350 CC तक की बाइकें और स्कूटर अब 10% तक सस्ते हो सकते हैं। सूत्रों अनुसार हीरो स्प्लेंडर प्लस, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत अभी ₹79,426 है, उस पर लगभग ₹7,900 तक की कमी आ सकती है। कीमत घटने से ऑन-रोड कॉस्ट पर भी सीधा असर पड़ेगा और ग्राहक फायदा महसूस करेंगे। वहीं Royal  एनफील्ड जैसी 350 सीसी से ऊपर की बाइकों पर टैक्स बढ़कर 40% हो गया है। पहले इन पर करीब 32% टैक्स (28% जीएसटी + सेस) लगता था।
अब सेस हटा दिया गया है, लेकिन टैक्स फ्लैट 40% कर दिया गया है।

बाइक की कीमत में केवल एक्स-शोरूम ही नहीं, बल्कि RTO शुल्क (₹6,654), इंश्योरेंस (₹6,685) और अन्य चार्ज (लगभग ₹950) भी जुड़ते हैं। फिलहाल दिल्ली में Splendor प्लस की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹93,715 तक जाती है। टैक्स कम होने से आने वाले समय में यही बाइक और भी खरीदने की सामर्थ्य हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News