कनाडा का वकील बनकर अनोखे तरीके से किया लाखों का Fraud, ऐसे खुला राज

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 03:13 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंद्र पंडित, मोमी, कुलदीश): विदेशों और देश से गलत जानकारी देकर लोगों को डरा-धमकाकर या गुमराह करने वालों ठगों द्वारा ठगी लगातार जारी है। पिछले दिनों हो रहीं ऑनलाइन फ्रॉड की तरह गांव गिल के एक व्यक्ति से भी 8 लाख रुपए की लूट हो चुकी है। एडीशनल एस.एच.ओ. एस.आई.  परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ठगी का शिकार हुए बखशीश सिंह पुत्र भगत सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बख्शीश ने अपने बयान में कहा कि 2 सितंबर को उनके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपनी पहचान एडवोकेट नंदा बताई। उक्त व्यक्ति नंदा ने कहा कि उसका  भतीजा कनाडा में एक लड़ाई झगड़े के विवाद मामले में फंस गया है और वह उसकी वकील है। शिकायतकर्त्ता के भतीजे बचाने के लिए उस व्यक्ति ने 8 लाख रुपए की मांग, जिस पर शिकायतकर्ता ने उसके झांसे में आकर  मनाली, इंदौर और बिहार के बैंक खातों में राशि जमा करा दी।

बाद में जब वह व्यक्ति बार-बार फोन कर 20 लाख रुपए की और मांग करने लगा तो उन्हें शक हुआ। इस बीच फोन करने वाला उनसे कांफ्रेंस कॉल के दौरान पाकिस्तान के नंबर पर बात करता था। धोखाधड़ी के बाद पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार गुरमीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini