अब 31 जुलाई को होगी पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक, कोविड के ताजा हालात की समीक्षा की जाएगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 10:59 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब मंत्रिमंडल की आज चंडीगढ़ में होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे बुलाई है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक वीडियो कांफ्रैंस के जरिए होगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 31 जुलाई को होने वाली बैठक में राज्य में कोविड के ताजा हालात की समीक्षा की जाएगी तथा कोविड नियमों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। कोविड को लेकर पंजाब सरकार द्वारा 31 जुलाई तक जो प्रतिबंध लगाए गए थे उनको बढ़ाने बारे निर्णय लिया जाएगा।

पंजाब में चूंकि कोविड केसों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए सरकार कोविड सुरक्षा से संबंधित प्रोटोकाल को और सख्ती से लागू करने के निर्देश देगी। राज्य में कोविड केसों का पता लगाने के लिए टैसिं्टग को और बढ़ाने का भी फैसला लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अगस्त महीना काफी संवेदनशील है क्योंकि अगस्त महीने में कोविड केसों की गिनती में और बढ़ौतरी हो सकती है। इसे देखते हुए कोविड केसों से और प्रभावी ढंग से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पंजाब कैबिनेट द्वारा कोविड के अलावा राज्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर भी चर्चा करके फैसला लिया जाएगा। 

Vaneet