'लाल किले वाली वीडियो' पर बोले कैबिनेट मंत्री भुल्लर, विधायक खैहरा पर किया पलटवार

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 02:50 PM (IST)

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर का लाल किले वाली वीडियो को लेकर अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह एक किसान के बेटे है, हर किसान का बेटा आंदोलन में शामिल था। भुल्लर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। इस बीच कैबिनेट भुल्लर ने विरोधियों पर सवाल खड़े किए हैं और सुखपाल खैहरा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सुखपाल खैहरा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता खालिस्तान की मांग कर रहे थे तो इस बात पर वह जवाब दें कि वह अपने पिता के साथ हैं या किसी और के साथ। गौरतलब है कि लालजीत भुल्लर की लाल किले वाली वायरल हो रही वीडियों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हलका भुलत्थ सीट से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से जवाब मांगा था।

आपको बता दें कि पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर कुछ दिन पहले एक बड़े विवाद में घिरते नजर आए थे। दरअसल पिछले वर्ष 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की थी। इसी बीच किसान आंदोलन में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए लाल किले पर धावा बोल दिया था। इस मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा में मंत्री लालजीत भुल्लर के शामिल होने का वीडियो भी सामने आया है। भुल्लर भी किसान आंदोलन में शामिल थे। लालकिला हिंसा के दौरान दीप सिद्धू द्वारा बनाए गए वीडियो में लालजीत भुल्लर नजर आए थे। इस दिन लाल किले पर तिरंगे की जगह किसान आंदोलन में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने केसरी झंडा फहराया था। इस घटना के बाद दीप सिद्धू समेत कई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News