संगरूर उपचुनाव को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 12:16 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्माशंकर जिम्पा ने कहा कि संगरूर उपचुनाव को देखते हुए विपक्ष बौखलाहट में आकर कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने में लगा हुआ है, क्योंकि उनके पास राज्य सरकार के खिलाफ बोलने को कोई अन्य मुद्दा नहीं है।

जिम्पा ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा संगरूर लोकसभा सीट में लगाई गई जिम्मेदारी के तहत लोगों से बैठकें करते हुए कहा कि जनता को डराने के उद्देश्य से ही विपक्ष ने पिछले एक महीने के दौरान ऐसा माहौल तैयार किया है, जिससे की लोग सहम जाएं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई मुद्दा होता तो फिर वह ऐसा न करते।

उन्होंने कहा कि लोगों को बिल्कुल भयभीत होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह से सक्षम है। संगरूर लोकसभा सीट का चुनावी नतीजा आने के बाद समूचे विपक्षी दलों की बोलती बंद हो जाएगी। अगले 2-3 महीनों के अंदर पंजाब का माहौल बेहतर होगा। लोगों ने जिस तरह से भगवंत मान को प्यार दिया है उसकी झलक उप-चुनाव के नतीजे में अवश्य देखने को मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News