कैबिनेट मंत्री मीत हेयर का विरोधियों को करारा जवाब, कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 02:24 PM (IST)

बठिंडा : पंजाब कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर आज बठिंडा पहुंचे हैं। यहां वह महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि बच्चे नौकरी लेने वाले की जगह नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूलों और कालेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया किया जा रहा है तांकि बच्चे जॉब प्रोवाईडर बन सकें। 

इस दौरान पत्रकारों द्वारा गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर खड़े सवालों को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम सवाल उठाना है और इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ को लेकर जो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई है वह पेज वेरीफाई नहीं है। इसके साथ ही जब महिलाओं को 1000 रुपए देने के सवाल पर मीत हेयर बचते हुए नजर आए। इस सवाल पर वह यह कह गए कि अभी सरकार के पास 5 साल पड़े हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash