बादलों पर रंधावा का वार-कहा कबड्डी लीग के लाइव पर PTC का एकाधिकार क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:57 PM (IST)

गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक में आए कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब में शुरू हुई कबड्डी लीग में लाइव के कापीराइट्स पी.टी.सी. चैनल को दिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल खुद को पी.टी.सी. चैनल का मालिक कहते हैं।

उनको कबड्डी लीग में लाइव करने की इजाजात देना गलत है। वह इस का विरोध करते हैं। रंधावा ने यह भी कहा कि वह इस बात के विरोध में भी हैं कि श्री हरमंदिर साहब का भी जो लाइव होता है।उसे लाइव करने का अधिकार अकेले पी.टी.सी. को क्यों है। अन्य भी कई चैनल हैं, उनको यह अधिकार क्यों नहीं दिए जा रहे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार को सुखबीर बादल और विक्रमजीत सिंह मजीठिया का खुल कर धार्मिक समारोह में संगत ने विरोध किया। उन्होंने माफी मांगने की जगह स्टेज से संगत विरूद्ध बयानबाजी की। यह साफ करता है कि अभी भी गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने के बाद यह लोग अहंकार में हैं। 

swetha