आपके शहर में है एक घर जिसे कहते हैं “कैक्टस हाऊस”, पढ़ें क्या और क्यों

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 12:49 PM (IST)

जालंधर(खुशबू): जिदंगी में रोज गार्डन, किचन गार्डन तो हर कोई देखता है लेकिन जालंधर शहर के मॉडल हाउस में स्थित कैक्टस हाउस हर किसी को हैरान करने वाली जगह है। जी हां, नवदीप सिंह द्वारा बनाए गए कैक्टस हाउस में हजारों की संख्या में कैक्टस के पौधे उपलब्ध हैं। कैक्टस के प्रति अपने पैशन को देखते हुए नवदीप सिंह ने अपने इस गार्डन का नाम ही पैशन गार्डन रख दिया है।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

7-8 साल पहले शुरु की थी गार्डनिंग
नवदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने 7-8 साल पहले कैक्टस की गार्डनिंग करनी शुरू की थी। सबसे पहले तो इंडियन पौधे जो कि आम मिल जाते हैं उन्हें खरीद कर लाते थे लेकिन धीरे-धीरे उन पौधों को खरीदने लगे जो काफी महंगे और बहुत ही कम उपलब्ध होते हैं। अब उनके कैक्टस गार्डन में तकरीबन 2 हजार के करीब पौधे उपलब्ध हैं जिनमें कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिनकी उम्र 50 से 60 साल पुरानी है। वहीं उनके पास मौजूद पौधों की कीमत 30 लाख के करीब है।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

शुरू-शुरू में कई पौधों को किया खराब
इन पौधों के बारे में जानकारी लेने के लिए वह उन लोगों से मिले जो इन्हें उगाते हैं। इसी के साथ देश में होने वाले कई ऐसे शो में भाग लिया जिनमें इनके बारे में जानकारी दी जाती है। दूसरी बात यह है कि हमारे देश में लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है इसलिए जब कैक्टस लगाने शुरु किए तो दूसरे पौधों की तरह इसे भी काफी पानी देते थे जिसके कारण यह पूरी तरह से गल जाते। ऐसा करके शुरु-शुरु में कई पौधे खराब किए।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

कई जगह इस्तेमाल होते हैं ये पौधे
लोगों की धारणा है कि कैक्टस हमारे लिए अच्छे नहीं होते लेकिन नवदीप सिंह का ऐसा मानना नहीं है। उनका कहना है कि घर में कांटे जरुर लगाने चाहिए। कैक्टस पर न केवल सुंदर फूल लगते हैं बल्कि इसमें कई ऐसे पौधे ऐसे भी हैं जो कि दवाइयां बनाने और कई विभिन्न तरह की बीमारियों को ठीक करने में भी इस्तेमाल होते हैं। कैक्टस एक ऐसा पौधा है जो सारा दिन ऑक्सीजन देता है। इनके पास रहने से सिरदर्द की समस्या भी कम होती है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेंज को भी कम करते हैं।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

पौधों की भी जरुरत का ध्यान रखना है जरूरी
कैक्टस ऐसा पौधा है जो मौसम के अनुसार पंजाब नोर्थ रीजन के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके साथ ही इन पौधों की जरूरत का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। लोगों का कहना है कि इन पौधों को पानी की जरुरत नहीं होती लेकिन यह गलत है। कैक्टस को भी पानी की जरुरत होती है। पानी देते समय इस बात का ध्यान रखना जरुरी होता है कि इन्हें अधिक पानी न दें। इन पौधों को लगाते हुए इनकी मिट्टी का खास ध्यान रखना होता है क्योंकि अगर इसकी मिट्टी में पानी खड़ा रहे तो पौधे के खराब होने का खतरा अधिक होता है।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

घर के कूड़े से बनाते हैं खाद
नवदीप सिंह ने बताया कि कैक्टस लगाने के साथ उन्होंने एक पुराना मटका रखा हुआ है, जिसमें वह अपने घर का गीला कचरा डाल कर खाद बनाते हैं। इसके साथ ही अपने आस-पास और पार्क में गिरने वाले पत्तों को उठा कर एक खाली डिब्बे में डाल कर उससे खाद बनाते हैं जो कि पौधों के लिए काफी लाभदायक होती हैं। इसके साथ ही इनकी मिट्टी के लिए कुछ खादें बाजार से भी खरीद कर लाते हैं।

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

ग्राफ्टिंग तरीके से भी उगाते हैं पौधे
नवदीप सिंह ने बताया कि वह ग्राफ्टिंग तरीके से भी पौधे लगाते हैं ताकि उन्हें एक नया रुप दे सकें। इसी के साथ इसके फूलों से बीज लेकर उनसे नए पौधे बनाते हैं। इस सबके लिए वह एक पूरा प्रोसेस फोलो करते हैं। 

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

PunjabKesari, Cactus House in jalandhar city

देखें इसकी पूरी वीडियो Click Here

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News